Jamshedpur (जमशेदपुर): टाटा स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने चोरी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए कंपनी परिसर से लगभग 100 किलो तांबा (कॉपर) बरामद किया। यह कार्रवाई कंपनी के आईबीएमडी ऑफिस के पास पुराने 33 केवी सुरंग क्षेत्र में की गई। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से आरोपी मौके पर ही दबोच लिया गया।
.झारखंड में टाटा स्टील आयरन ओर माइंस ने एमईएमसी समापन समारोह में जीते सात पुरस्कार – thenews24live
जुगसलाई निवासी है गिरफ्तार युवक
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुगसलाई महतो पाड़ा रोड निवासी मोहम्मद शमशाद के रूप में हुई है। बताया गया कि वह चोरी का माल लेकर कंपनी से बाहर निकलने ही वाला था। उसी दौरान सुरक्षा टीम की सतर्कता से वह पकड़ में आ गया।
बरामद कॉपर की कीमत लगभग 60 हजार रुपये
सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी से करीब 100 किलो कॉपर बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपये है। इतनी बड़ी मात्रा में धातु चोरी होने से कंपनी को भारी नुकसान हो सकता था, लेकिन सतर्क सुरक्षा टीम ने समय रहते कार्रवाई की।
बिष्टुपुर पुलिस को सौंपा गया आरोपी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को तुरंत बिष्टुपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी में और कौन-कौन शामिल हो सकता है और क्या इससे पहले भी उसने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है।
सुरक्षा तंत्र और किया जाएगा मजबूत
इस घटना के बाद टाटा स्टील के सुरक्षा विभाग ने कंपनी परिसर में अतिरिक्त चौकसी बढ़ा दी है। प्रबंधन का कहना है कि चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की जाएगी।

