Chaibasa :- आदिवासी हो समाज महासभा के केंद्रीय समिति का विस्तार महासभा की नियमावली के आलोक में आदिवासी कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटु में केंद्रीय अध्यक्ष मुकेश बिरुवा की अध्यक्षता में हुई बैठक में संपन्न हुआ.
इसे भी पढ़े :-
केंद्रीय समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का चयन 25-26 नवम्बर को संपन्न हुए महाधिवेशन में हो गया था. जबकि नियमावली के आलोक में बाक़ी सदस्यों का चयन कर आज शपथ दिलाई गई.
केंद्रीय समिति में सहकोषाध्यक्ष मानसिंग समड, दो संयुक्त सचिव में हरीश समड और छोटेलाल तमसोए, शिक्षा सचिव जवाहरलाल बाँकिरा, सांस्कृतिक सचिव सामु लागूरी, क्रीड़ा सचिव सतीश समड, दो आजीवन सदस्य में रमाय पूर्ति और बोंज़ देवगम, पूर्व अध्यक्ष से अर्जुन मुंदुइया, पूर्व अध्यक्ष युवा महासभा से भूषण पाट पिंगुवा, पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत संगठन से कृष्ण चन्द्र बिरुली, विधि विशेषज्ञ के रूप में नरेंद्र तियू, दिऊरी में से मैथ्यू देवगम (तूइबीर मुंडा सह दिऊरी), और मानकी मुंडा संघ की ओर से अध्यक्ष गणेश पाट पिंगुवा को बनाया गया.
केंद्रीय समिति में आज तय हुआ कि महासभा को गाँव गाँव तक पहुँचाना है, उसके लिए सामाजिक तरीके से ‘मोए हो’ का चयन गाँव गाँव में करना है, जिसमें मुंडा, दिऊरी और तीन सामाजिक रूप से गाँव में स्वीकार्य व्यक्ति शामिल होंगे। ये लोग प्रत्येक गाँव में आदिवासी हो’ समाज के रीति विधियों की निगरानी करेंगे। जो शादी-व्याह में, पर्व-त्योहार में, जन्म विवाह और मृत्यु संस्कार में और हो’ समाज के अन्य संस्कार संस्कृति में गाँव समाज में महासभा की ओर से अभिभावक की भूमिका निभायेंगे। सभी गाँव में यदि समाज के संस्कृतियों के पालन में एकरूपता आयेगी तो आदिवासी हो’ समाज संगठित और समृद्ध होगी। प्रदेश कमेटी, जिला कमिटी, अनुमंडल कमिटी, प्रखंड कमेटी और पंचायत कमिटी भी गठित की जायेगी। और क्षेत्रीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलेंगे। क्षेत्रीय स्तर पर ही समस्या की जानकारी होने से समाधान भी वहीं पर हो जायेगा। और भी बहुत सारे निर्णय लिये गये, समय समय पर सोशल मीडिया, और समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी दी जाती रहेगी। आज की बैठक में बामिया बारी, सोमा कोड़ा, चैतन्य कुंकल, हरीश समड, छोटेलाल तामसोए, जवाहरलाल बंकिरा, सतीश समड, अर्जुन मुंदुइया, चन्द्र मोहन बिरुवा, भूषण पाट पिंगुवा, जगन्नाथ हेस्सा, सोमा जेराई, ईपिल समड, बबलू सुंडी, रामेश्वर बिरुवा, अनमोल पिंगुवा आदि काफी संख्या में सदस्य उपस्थित थे।