जमशेदपुर: विहंगम योग के प्रवर्तक संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के अवसर पर विहंगम योग टाटा संत समाज, पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिलों के संयुक्त तत्वावधान में बिष्टुपुर स्थित विहंगम योग आश्रम में एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 67 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
ये भी पढ़े:- Jamshedpur: विहंगम योग टाटा संत समाज द्वारा निकाली गई – “स्वर्वेद यात्रा”

कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड प्रमुख परामर्शक कन्हैया लाल अग्रवाल एवं समाजसेवी नगीना सिंह ने सद्गुरु श्रीचरणों में पुष्प अर्पित कर किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले आदर्श कुमार झा, मुहम्मद रुस्तम खान एवं गुलाम मुस्तफा ने इस मानव सेवा के कार्य को यादगार बताया और विहंगम योग संत समाज को इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया।रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए समाजसेवी अनिशा सिन्हा, सुखदेव सिंह, आदित्य वर्मा एवं विवेक सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक बिजेन्द्र उपाध्याय ने सभी रक्तदाताओं, सहयोगियों, विशेषकर रेड क्रॉस टीम और जमशेदपुर ब्लड बैंक के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। रेड क्रॉस टीम से डी.के. घोष, सरस्वती सरकार, अरविंद सरकार, तथा ब्लड बैंक से डॉ. रीता सिंह उपस्थित रहीं।

आयोजन में मीडिया प्रभारी नीरज मिश्रा, सुशील शर्मा, कुबेर शर्मा, रवि सिंह, शंभु पंडित, दीपक शर्मा, उमेश यादव, रोहित कुमार, रौशन पांडेय एवं जय प्रकाश प्रसाद का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के अंत में संत समाज ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया और उन्हें मानवता की मिसाल बताया।
http://विहंगम योग संत समाज का त्रिदिवसीय नेत्र जांच सह ऑपेरशन शिविर 17-19 दिसंबर को

