Jagnnathpur :- कुड़मी के आदिवासी बनाये जाने का विरोध होना शुरु हो गया है. इस संबंध में बुधवार को प्रखण्ड स्टेडियम परिसर में लक्ष्मी नारायण गागराई की अध्यक्षता में एक बैठक हुई.
बैठक में सर्वसम्मति से कुड़मी जाति को आदिवासी बनने पर विरोध करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए आगामी 18 नवंबर शुक्रवार को जगन्नाथपुर में जनआक्रोश रैली निकाली जाएगी. जिसमें हर राजनितिक पार्टी के लोग शामिल होंगे. रैली के पश्चात अनुमण्डल पदाधिकारी जगन्नाथपुर को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. बैठक में सर्व सम्मत्ति से निर्णय लिया गया, कुड़मी को आदिवासी बनने का अंतिम समय तक विरोध किया जाएगा.
बैठक में कोल्हान आदिवासी अधिकार मंच के संयोजक लक्ष्मी नारायण गागराई, जुनेश पुरती, बीरेंद्र बालमुचु, शिवचरण बानरा, सुरेश हेस्सा, कृष्णा सिंकु, सुरेंद्र सिंकु, माजुरा सिंकु, शिव सिंकु, मनोज बोबोंगा, गगन पुरती, दीपक केराई, दीपक सिंकु समेत काफी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे.