Gua:- सेल गुआ महिला समिति द्वारा सावन उत्सव कार्यक्रम गुआ क्लब में काफी धूमधाम के साथ मनाया गया. आयोजित कार्येक्रम की शुरुआत महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रंगारंग नृत्य गीत का समायोजन किया गया. सावन क्वीन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया.
आयोजित कॉन्टेस्ट में पहली स्थान पर जयश्री नंदकोलियर, दूसरी स्थान पर रश्मि और तीसरी स्थाना पर सुषमा रही. डांस और गाना का बौछार कार्यक्रम में बनी रही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला समिति अध्यक्ष स्मिता गिरी ने कहा कि सावन मास का पूरा महीना भगवन शिव को समर्पित होता है. लेकिन सावन मास के सोमवार का विशेष महत्व होता है. यह महिलाओं के लिए त्योहार एवं उत्सव जैसा होता है. इसमें महिलाओं को भगवान शिव की पूजा पूरे श्रद्धा के साथ करनी चाहिए, मां पार्वती ने शिव की अराधना इसी माह में कर भगवान शिव को प्राप्त की थी. भगवान शिव की भक्ति के लिए सावन मास अत्यंत पावन माह है. महिलाओं ने रंगोली, मेहंदी तथा आया सावन झूम के जैसे गीतों की प्रस्तुति कर आनंद का प्रदर्शन करती मुद्रा में देखी गई.
इस अवसर पर महिलाओं मे स्मिता गिरी, सचिव जयश्री नंदकोलियलर, सुषमा चंदन, माला मंडल, सीमा सरन, अपराजिता दास, शालू कुमार, मानसी दास, कविता देवांगन, गीता दास, डॉ मोनिका भेंगरा, डॉ. पाँलानी सरकार, दीपा राय, नेदा फातिमा, रश्मि, प्यारी आनंद, पूनम, निरुपमा, प्रभा, अलका उपस्थित रही. साथ ही विजेताओं को सम्मानित किए गया।