Chaibasa :- गुरुवार को गोइलकेरा के साप्ताहिक हाट बाजार में आजसू पार्टी और झारखंड आंदोलनकारी मंच के संयुक्त तत्वावधान में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली गई. रैली में गोइलकेरा, सोनुआ और गुदड़ी आदि प्रखंड क्षेत्रों से सैकड़ों लोग शामिल हुए. वहीं जनसभा का भी आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें :- 60-40 नियोजन नीति को वापस करके झारखंडी हित में खतियान आधारित नियोजन नीति लागू करने को लेकर छात्रों ने निकाला रैली
कार्यक्रम में झारखंड आंदोलनकारी मंच के जिला संयोजक व आजसू नेता बिरसा मुंडा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार यहां के आदिवासी मूलवासियों को धोखा दे रही है. सरकार ने चार वर्षों से अधिक के अपने कार्यकाल में लोगों को छलने का काम किया है. जिसके चलते पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. उन्होंने कहा कि हर साल पांच लाख लोगों को नौकरी देने का वादा हो या नियोजन नीति बनाने का मामला, सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.
धनबल से चुनाव जीतने वाले लोगों की तकलीफ नही समझेंगे – स्थानीय सांसद व विधायक पर भी उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों के पास सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओं को सुनने-समझने या समाधान करने का समय ही नहीं है. धनबल से चुनाव जीतने वाले क्षेत्र के लोगों की तकलीफ नहीं समझेंगे. बिरसा मुंडा ने वनाधिकार अधिनियम के तहत जमीन का पट्टा देने में कटौती करने पर वन विभाग के खिलाफ व्यापक आंदोलन करने का एलान किया. वहीं 60:40 फार्मूले पर स्थानीय नीति को युवाओं के साथ धोखा बताते हुए 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने की मांग की.
पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर लगाए नारे – सभा को मादो सवैंया, हिन्दू सुरीन, बमिया पूर्ति, मिरगा प्रकाश मुंडा, कुशल मुंडा और सलन अंगरिया आदि ने भी संबोधित किया. इससे पहले गोइलकेरा हाट बाजार में दिवंगत झारखंड आंदोलनकारी सुला पूर्ति की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद हाट बाजार चौक से रैली निकाली गई. रैली में पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए.
ये रहे मौजूद :- मौके पर रामसाय बेहरा, गबरियल चेरोवा, जीवानी डाडका, सोमा रुगु, पांडु सुरीन, आकाश भेंगरा, बुधवा कमरगांव, विवेक साव, गांगू लुगुन समेत काफी संख्या में आजसू कार्यकर्ता और मंच से जुड़े लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :- http://CM’s effigy burnt : नियोजन नीति के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने किया सीएम का किया पुतला दहन