Chaibasa :- राज्य सरकार द्वारा 1932 के खतियान और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा के बाद पूरे राज्य में हर्ष का माहौल है. इसी को लेकर मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा मझगांव विधानसभा की ओर से आभार यात्रा तांतनगर प्रखंड में निकाला गया.
कोकचो से आभार यात्रा की शुरुआत मझगांव विधानसभा के माननीय विधायक निरल पुरती के द्वारा किया गया. इस मौके पर निरल पुरती ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है. झारखंड बने काफी वक्त हो चुका है. कई मुख्यमंत्री आए लेकिन डोमिसाइल नीति को परिभाषित नहीं कर सके. बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी इसे स्पष्ट नहीं किए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1985 को स्थानीय नीति के आधार पर मान्यता देने की घोषणा किये थे. लेकिन राज्य की जनता ने उसे सिरे से नकार दिया. इसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से हेमंत सोरेन ने पिछले चुनाव के दौरान घोषणा किए थे कि चुनाव जीतने के बाद 1932 खतियान को स्थानीय नीति के आधार पर परिभाषित किया जाएगा.
उन्होंने आज उसे सच कर दिखाया है. यह ऐतिहासिक निर्णय है, जिसका स्वागत पूरी राज्य की जनता कर रही है. साथ ही वर्षों पुराना ओबीसी का 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को भी उन्होंने पूरा कर दिया है. मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा किया है कि जो मूल निवासी हैं और उनका कागजात आदि नहीं है तो उन्हें ग्राम सभा के द्वारा स्थानीय घोषित किया जाएगा. कुछ लोग भ्रमित कर रहे हैं, उन्हें यह समझना चाहिए कि 1912-13 में सर्वे सेटेलमेंट हुआ था उसी के आधार पर 1964-65 में कोल्हान क्षेत्र में सर्वे सेटेलमेंट रिवाइजन हुआ है. उन्हीं मान्यताओं को आगे बढ़ाया गया है. अगर किसी को संशय की स्थिति है तो सरकार ने ग्राम सभा से भी मानकी मुंडा के द्वारा स्थानीय नीति में चिन्हित किया जाएगा. इसलिए इसमें किसी भ्रम की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए.
विधायक निरल पुरती ने कहा कि यह राज्य की जनता के लिए सौभाग्य की बात है कि हेमंत सोरेन जैसे युवा नेता के हाथ में झारखंड की बागडोर है. स्थानीय लोग इस मौके पर जश्न मना रहे हैं. यह पूरे कोल्हान समेत झारखंड की जनता को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक उपहार दिया है. जिससे स्थानीय लोगों के लिए नौकरी समेत अन्य चीजों में प्राथमिकता के आधार पर उन्हें मौका मिलेगा. इस दौरान सैकड़ों जनता सड़क पर उतर कर ढोल-नगाड़ा के साथ रंग-गुलाल लगा कर जश्न मनाते हुए आभार यात्रा में शामिल हुए.
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुनील सिरका, प्रखण्ड अध्यन सह जिला परिषद सदस्य जवाहर बोइपाई, प्रखण्ड प्रमुख चांदमनी सिरका, प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष धनेश्वार केशरी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुकरा गोप, कबीर चातर, पाईकिराय कुंकल, जिला कार्यकारिणी सदस्य विश्वनाथ बाड़ा, उदय पुरती, शैलेन्द्र पुरती, मुखिया काठभारी हीरो मोरा पुरती, मुखिया कोकचो मनिला देवगम, मुखिया तेंतड़ा बालेमा सिरका, पंचायत समिति सदस्य कोकचो महेन्द्र कालुंडिया, प्रीति सामाड़, देवकुमार बांदा, गुलशन सावैंया, गुरुचरण सावैंया, जयपाल तुबिड़, रेंगसो बिरुली, कैलाश सामाड़, बागुन बिरुली, सिंगा पुरती, मोहन गोप, मंगल सिरका, विजय बिरुली, सत्यवान बुडीउली, कुशल बुडीउली, सनातन बोदरा, बुधराम कारवा, सुरेन्द्र गोप, मुकरु बिरुली समेत अन्य मौजूद थे.