Chaibasa:- “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत झारखंड सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं ने कमर कस लिया है. आज रविन्द्र भवन चाईबासा में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव के अध्यक्षता में पश्चिम सिंहभूम जिला समिति की बैठक में रणनीति तय किया गया.
जिला समिति की बैठक में विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती और झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो भी उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुखराम उरांव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार जनता से किया हुआ हर वादा को पूरा करने का काम कर रही है. साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सरकारी पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए संगठन के माध्यम से गांव गांव में उक्त कार्यक्रम का जोर शोर से प्रचार प्रसार हो यह सुनिश्चित करें. अधिक से अधिक लोगों को उक्त कार्यक्रम से जोड़कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें.
विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि हेमन्त सरकार लगातार जनहित में निर्णय ले रही है, जिससे विपक्षी खेमे में खलबली मची हुई है. भाजपा एवं आजसू समेत तमाम विपक्षी दल मुद्दाविहीन हो गए हैं और राज्य सरकार के खिलाफ देश की संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल कर राज्य सरकार को अस्थिर करने का असफल प्रयास कर जनादेश का अपमान कर रही है.
विधायक निरल पुरती ने कहा कि दिशुम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के वीर शहीदों ने अपने खून से सींचकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है आज माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार झारखण्ड के सभी वीर शहीदों और आंदोलनकारियों को सम्मान देने और उनके सपनों को पूरा करने का काम कर रही है. आगामी 14 अक्टूबर को वीर शहीद देवेंद्र माझी शहादत दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के गोइलकेरा आगमन के अलावा जिला में पार्टी के सदस्यता अभियान सहित अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा किया गया.
बैठक में मुख्य रूप से विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पुरती, झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग के सदस्य भुवनेश्वर महतो, जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला उपाध्यक्ष इकबाल अहमद, दीपक कुमार प्रधान, जिला कोषाध्यक्ष सुभाष बनर्जी, केन्द्रीय सदस्य, मोनिका बोयपाई, केन्द्रीय सदस्य राहुल आदित्य, चाईबासा नगर पर्षद अध्यक्ष डोमा मिंज, प्रेम गुप्ता, योगेन्द्र नाथ बिरुवा, चम्बरु जामुदा, मानाराम कुदादा, सुनील कुमार सिरका, प्रदीप महतो, जिप सदस्य जस्फीन हमसाय, जिप सदस्य जवाहर बोयपाई, जिप सदस्य राजश्री बानरा, राहुल तिवारी, मुन्ना खान, सतीश सुंडी, बलवन्त गोप, गोपाल हेम्बरोम, लखन हेम्बरोम, संजय हासदा, ताराकान्त सिजुई, दफेदार हेस्सा, सोहेल अहमद, महेन्द्र तिरिया, चुमन लाल लागुरी, मनोज लागुरी, प्रेम मुंडरी, रिमु बहादुर थापा, जगमोहन महाराणा, सनातन बिरुवा, राजेश पिंगुवा, सोवोन पुरती, सोमवारी बहान्दा, विश्वनाथ बाड़ा, महेश दास, मो० मोजाहिद, गोकुल पोलाई, जयेश ठाकुर, समेत कई अन्य उपस्थित थे.