Chaibasa :- झारखण्ड जर्नलीस्ट वेलफेयर एसोसिएशन की आवश्यक बैठक जमशेदपुर परिषदन में प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में कोल्हान के पूर्व आयुक्त सह एसोसिएशन के संरक्षक विजय कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये.
इस बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून और बीमा पर चर्चा के साथ एसोसिएशन के प्रधान कार्यालय जमशेदपुर झंडोतोलन व आगामी 29 जनवरी को वन भोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में संरक्षक सह पूर्व कोल्हान कमिश्नर विजय कुमार सिंह ने पत्रकारों को पत्रकारिता जगत में आदर्श प्रस्तुत करने की सलाह दी. साथ ही खबरों को मुखरता से रखने की भी बात कही महासचिव सुनील पांडे ने पत्रकारों को एक जुट रहने की बात कही. वंही दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि आज वक्त आ गया है कि पत्रकार भी स्वालम्बी बने. अपनी सुरक्षा रक्षा का पूरा ध्यान रखे.
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र ज्योतिषी ने अपने व्यक्तव्य में एसोसिएशन के विस्तार और जिला कमिटियों के गठन पर बल दिया. जमशेदपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में संरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा, प्रदेश सचिव दीपक कुमार, राकेश मिश्रा, देवेंद्र सिंह कमलेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल सिंह, संस्थापक मधुरेश वाजपेयी, प्रभारी शशि सिह, नरेंद्र कुमार, सुशील कुमार दे, तकनीकी सेल प्रमुख रोहण निषाद, राजेश कुमार पासवान, पत्रकार मनीष सिन्हा, सुनील शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित रहे.