Chaibasa :- जिले के चक्रधरपुर शहर के बड़ा काली मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई. इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. इससे पहले पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच 108 महिलाएं व युवतियों ने मुक्ति नाथ महादेव घाट से संजय नदी से कलश में जल भरा. गाजे-बाजे के साथ निकले कलश यात्रा में महिलाएं व युवतियों ने पूरे आस्था के साथ सिर पर कलश लिए निकली.
इसे भी पढ़ें:- http://Seraikela life imprisonment: नाबालिग से दुष्कर्म मामले के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
भक्तों के जयकारों के साथ नवरात्र के प्रसिद्ध भजनों से पूरा चक्रधरपुर शहर गुंजायमान होता रहा. कलश यात्रा में शामिल युवाओं की भीड़ जय दुर्गे, जय भवानी उद्घोष करते चल रहे थे. मां आदि शक्ति के प्रति मन मे श्रद्धाभाव लेकर निकले कलश यात्रा में भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पारंपरिक रूप से नवरात्र को लेकर निकले कलश यात्रा का दृश्य अलौकिक छटा बिखेरता दिखा. कलश यात्रा जिस-जिस रास्ते से गुजरी उन रास्तों पर भक्तों के जयकारे से माहौल भक्तिमय रहा. घर मे रह रही महिलाएं व बच्चे कलश यात्रा को देखने बाहर खड़े नजर आए. सिर पर कलश मुख में मां भगवती का जयकारा, महिलाएं व युवतियों ने शहर के पुराना बस्ती, राजबाडी रोड़ होते पवन चौक पहुंचा. बाद में एन एच 75 ई रांची चाईबासा मुख्य मार्ग होते हुए बड़ा काली मंदिर दुर्गा स्थान पहुंची. नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने दुर्गा मां के प्रथम स्वरूप शैलदेवी की पूजा अर्चना की. इसके साथ हीं पूजा पंडालों, मंदिरों व घरों में दुर्गा सप्तशती के मंत्र गूंजने लगे हैं. जिससे संपूर्ण क्षेत्र में वातावरण भक्तिमय हो चला है.