Chaibasa (चाईबासा) : जगन्नाथपुर के मौलानगर मैदान में इंडिया गठबंधन जनसभा कार्यक्रम में झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्यासी सोनाराम सिंकु के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने निर्धारित समय से लगभग दो घंटे बाद पहुंची. झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. वंही झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन मंच पर पंहुचते ही उन्होने भाजपा पर जम कर निशाना साधा.
इसे भी पढ़ें : झारखण्ड के सभी 14 सीटों को जीतेगा इंडी गठबंधन – सीएम, कल्पना सोरेन ने भाजपा पर साधा निशाना, जोबा माझी को जिताने की अपील
उन्होने कहा की भाजपा की नजर आपके वोट पर है. क्षेत्र के खजाने पर नजर है. इसकी नजर आपके विकास पर नहीं है. झारखंड में 20 साल के शासन भाजपा ने झारखंड की जनता को क्या दिया है. पेंशन बंद किया, स्कूल बंद कराया, 11 लाख लोगों का नाम राशन सूची से कटवाया. झारखंड के विकास की बात करने वाली भाजपा एक व्यापार करने वाली पार्टी है, यह केवल शोषण करती है. हम सीना ठोक कर अपना हक मांगेंगे, और हमारे आने वाले पीढ़ी भी अपना हक लेंगे. हेमंत सरकार ने 40 लाख लोगों को पेंशन, 25 लाख अबूवा आवास, 30 लाख हरा राशन कार्ड देने का काम किया है. महागठबंधन की सरकार मजदूरों किसानो पिछड़ों अल्पसंख्यकों की सरकार है. यह देश भीमराव अंबेडकर के संविधान पर चलेगा. सरना धर्म कोड की बात करते हैं आज तक भाजपा ने आदिवासियों को उसकी पहचान नहीं दिया है.
कल्पना ने कहा कि केन्द्र की एजेंसीयो के कारण हमें अनुमति नहीं मिल रहा था जिस कारण जगन्नाथपुर आने में देर हुई. केन्द्र में बैठे लोग सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. झारखण्ड की महागठबंधन सरकार यहाँ की सभी वर्ग की जनता का विकास कर रही है लेकिन भाजपा वाले 18-20 वर्ष शाषन कर कुछ विकास नहीं किया. मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सोशन व बलात्कार किया जा रहा है. हेमंत सोरेन ने सरकारी स्कूलों को बेहतर किया. हमारी सरकार सर्वजन, गरीबों, आदिवासियों, मजदूरों की सरकार है. भाजपा वाले आदिवासियों के आरक्षण की बात तक नहीं करती है. भाजपा वाले हमे आदिवासी बोलने के बजाय वनवासी बोलती है. यह हमारी जल, जंगल, जमीन व जमीन के नीचे छीपे खजाने को लूटने की तैयारी में है. केन्द्र की सरकार हम सभी का एक लाख छत्तीस हजार करोड़ रुपये नहीं दे रही है. वह झारखण्ड का विकास में अवरोधक बनी हुई है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्यासी सह विधायक सोनाराम सिंकु के चुनाव चिन्ह पंजा छाप के निशान पर वोट देने की अपील जनता से किया.
कांग्रेस प्रत्यासी सोनाराम सिंकु ने कहा कि इस बार हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पुनः इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. आप सभी घरों से 13 नवम्बर की सुबह भारी तादाद में निकलकर पंजा निशान पर वोट देकर हमें जितायें एवं हेमंत सरकार को पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने में मदद करें. कार्यक्रम स्थल लोग कल्पना सोरेन को देखने के लिये घंटों इंतजार करते रहे.
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, झामुमो के जिला सचिव सोनाराम देवगम, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, डॉ हेमंत कुमार, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष निसार हुसैन उर्फ डोगर, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंकु, चुमन लागुरी, मनोज लागुरी, शमशाद आलम, प्रीतम बांकिरा, प्रेम गुप्ता, रीमु बहादुर, मुखिया पार्वती किडो़, मुखिया लिपि मुंडा, मंजीत प्रधान आदि हजारों लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : http://Saraikela Bjp leader counterattack: भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कल्पना सोरेन के बयानबाजी पर किया पलटवार