चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली ओपी बंधुगोडा गांव में बीती रात शहनाज बेगम नामक महिला के घर हुए चोरी कांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस आरोपी के पास से चुराए गए जेवरात भी बरामद किए हैं।
चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि, बीती रात कपाली ओ पी के बंधुगोडा गांव में ,शहनाज बेगम के घर में सेंधमारी करते हुए अलमीरा में रखे गए जेवरात आदि की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन किया और कपाली के ही सरफुद्दीन मस्जिद के पास रहने वाले 21 वर्षीय मोहम्मद अरमान को चोरी किए गए जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया. चोरी के आरोपी युवक ने चुराए गए जेवरात को अपने घर में छुपा कर रखा था, जिसे पुलिस द्वारा बरामद किया गया, चुराए गए कुलभूषण की कीमत 3 से 4 लाख हैं जिसमें सोने और चांदी के जेवरात शामिल थे. एसडीपीओ ने बताया कि इस कार्रवाई में कपाली ओपी प्रभारी सुनील भोक्ता के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया ,जिसमें सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, एएसआई रामनाथ बानरा समेत सशस्त्र बल शामिल थे।