Kharsawan(सरायकेला): झारखंड के राजनीति में रविवार सुबह से मचे कोहराम के बीच खरसावां के झामुमों विधायक दशरथ गागराई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्य के जल संसाधन मंत्री चंपई सोरेन के दिल्ली में होने और भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर दशरथ गागराई ने बयान देते हुए कहा कि इस बारे में उन्हें ना तो कुछ पता है ना कुछ बोलना है।

विज्ञापन

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि लगातार सुबह से मीडिया में चंपई सोरेन के साथ उनके भी दिल्ली में होने की खबरें आ रही हैं। जिसका खंडन करते हैं। दशरथ घबराई ने कहा कि वे स्वयं सामने मौजूद हैं और मीडिया से मुखातिब हैं। दशरथ गागराई ने कहा कि किसी भी सूरते हाल में भाजपा दल में शामिल होने की सोच नहीं सकते। विधायक ने कहा कि 2014 से ही अपार प्यार और समर्थन से खरसावां के जनता ने उन्हें विधायक की कुर्सी पर बैठने का काम किया है उसके साथ छलावा नहीं कर सकते।






















