सरायकेला-खरसावां: आगामी 1 जनवरी 2026 को खरसावां शहीद स्थल पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ‘शहीद दिवस’ कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में राज्य के माननीय मुख्यमंत्री, भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कई गणमान्य मंत्रियों और विधायकों के पहुंचने की संभावना है।
इसी के मद्देनजर उपायुक्त नितिश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत ने संयुक्त रूप से खरसावां का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक अमले ने शहीद पार्क, पथ निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस और अर्जुना स्टेडियम में बन रहे अस्थायी हेलीपैड का बारीकी से मुआयना किया। उपायुक्त ने कार्यदायी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए कि हेलीपैड और गेस्ट हाउस से जुड़े सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से पूरे कर लिए जाएं।
सुरक्षा के मोर्चे पर एसपी श्री मुकेश कुमार लुणायत ने विधि-व्यवस्था संधारण और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम जनता को असुविधा न हो और रूट लाइनिंग की व्यवस्था चाक-चौबंद रहे। इसके अलावा, सभा स्थल पर समतलीकरण, पेयजल आपूर्ति, मोबाइल टॉयलेट और जूता स्टैंड जैसी बुनियादी सुविधाओं को समयबद्ध तरीके से दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सुश्री रीना हांसदा, अपर उपायुक्त श्री जयवर्धन कुमार सहित जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि शहीदों को श्रद्धांजलि देने आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों के लिए कार्यक्रम गरिमामय और सुरक्षित हो।
http://घाटशिला उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट







