Kiriburu:- मेघाहातुबुरु के मीना बाजार में बाजार शेड होने के बावजूद शनिवार को यहाँ लगने वाली सप्ताहिक शनिचरा हाट शेड के बाहर खुले आसमान में कडे़ धूम में लगाई जा रही है। इससे दुकानदार और ग्राहक सभी परेशान रह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रत्येक शनिवार को मेघाहातुबुरु में शनिचरा हाट का आयोजन किया जाता है। इस हाट में सारंडा के दूर-दराज गांवों व शहरों से किसान व व्यापारी अपना-अपना कृषि व वनोत्पाद के अलावे अन्य समान बिक्री हेतु लाते हैं। दुःख की बात यह है कि जहाँ यह सप्ताहिक हाट खुले आसमान के नीचे लगता है, उसी के बगल में सेल द्वारा निर्मित बाजार शेड है। इस शेड का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह से खाली रहता है। लोग इस शेड में अपनी दुकानें नहीं लगाकर इस भीषण गर्मी व धूप में सड़क किनारे सब्जी व अन्य दुकानें लगाते नजर आ रहे हैं। इससे न सिर्फ दुकानदार व खरीददार परेशान हो रहे हैं, बल्कि धूप व गर्मी की वजह से सब्जियां भी खराब होती है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस-प्रशासन व पंचायत प्रतिनिधि मिलकर उक्त बाजार को बाजार शेड में लगाने का आदेश दुकानदारों को दे देते हैं तो सभी मौसम में दुकानदारों व ग्राहकों को विभिन्न परेशानी से निजात मिलेगी। लोगों को धूप व वर्षा में परेशान नहीं होना पडे़गा।