Gua:- सेल की मेघाहातुबुरु खादान प्रबंधन के प्रबंधक (कार्मिक) बी राजूवेलन ने मेघाहातुबुरु सेल टाउनशिप के सभी दुकानदार, खुदरा या थोक विक्रेता, फेरी लगाने वालों को अपील पत्र जारी कर अनुरोध किया है कि वह सिंगल युज प्लास्टिक (कैरी बैग) का उपयोग ना करें। उन्होंने मेघाहातुबुरु सेल टाउनशिप के सभी निवासियों से यह अनुरोध किया है कि कोई भी सामग्री दुकान से लेते समय कपड़े के थैला का उपयोग करें एवं सिंगल युज प्लास्टिक (कैरी बैग) का बहिस्कार करें।पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए इस कार्य में सहयोग व मदद करने की अपील की गई है।
© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.
