आदिवासी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त किये जाने की रखी मांग की
Chaibasa : कोल्हान भूमि बचाओ समिति के तत्वावधान नें एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में शहर के आसपास बसे गांवों के ग्रामीणों व भुक्तभोगियों ने भाग लिया। साथ ही आदिवासी हो समाज युवा महासभा तथा कोल्हान यंगस्टर्स युनिटी ने भी भाग लिया। इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर जमीन अवैध कब्जे के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की गयी। इस मौके पर झींकपानी के जिप सदस्य सह मजदूर नेता जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि हमें अपनी पूर्वजों की जमीन बचानी है तो हमें एकजुट होना होगा। जमीन की कीमत भी समझनी होगी। आज हालत ये है कि जमीन की लूट चारों ओर मची है। जमीन बचाने के लिये हमें नशे से भी दूर रहना होगा। जमीन संबंधी कानून को भी जानना होगा। जमीन के प्रति जागरूक होना होगा। समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सावैयां ने कहा कि बनवारी लाल नेवटिया के अवैध कब्जे से डीबर देवगम की जमीन पर वापस दखल लिया जायेगा। आचू गांव में मुस्लिम समुदाय को बसने की अनुमति नहीं दी जायेगी। अदिवासी हो समाज युवा महासभा के महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने भी सभा को संबोधित किया।
इसे भी पढ़ें :-
कोल्हान भूमि बचाओ समिति तथा यंगस्टर्स यूनिटी कोल्हान ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि
क्या है ज्ञापन में –
ज्ञापन में जमीन अवैध कब्जे के पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की गयी है। कहा गया है कि मतकमहातु निवासी डीबर देवगम की 1.40 एकड़, भगवान देवगम की 0.72 एकड़, विशाल देवगम की 0.87 एकड़ , चाहत देवगम की 0.53 एकड़, मनी कुई देवगम की करीब 100 डिसमिल, सिदिऊ हो 1.44 एकड़, खप्परसाई निवासी बुढ़न सिंह देवगम 0.98 एकड़, तमालबांध निवासी एलिश बोदरा की करीब दो एकड़ तथा व डिलियामार्चा निवासी सामू तियू की सैकड़ों एकड़ पुश्तैनी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं। सबसे अधिक जमीन बनवारी लाल नेवटिया के कब्जे में हैं।
ये थे मौजूद
समिति के अध्यक्ष डीबर देवगम,
जिला सेविका सहायिका संघ की प्रदेश अध्यक्ष अनीता बिरुवा, युवा नेता रेयांस सामड, सुजीत जामुदा, पंसस मंजू देवगम, मानकी देवगम, चाहत देवगम, सुखलाल सावैयां, नीरज देवगम, गुमदी देवगम, सनातन सामड, सोमा सुंडी, नारायण सुंडी, डेबो सुंडी, ब्रजमोहन देवगम, गंगाधर लागुरी, जोगेंद्र लागुरी, सोमा लागुरी, गोरा लागुरी, रोया लागुरी, कोलाय लागुरी, डिबरू लागुरी, रेंगो देवगम, वीरसिंह देवगम, कामिल पुरती, श्यामचरण सावैयां समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
http://कोल्हान भूमि बचाओ समिति तथा यंगस्टर्स यूनिटी कोल्हान ने दी धरती आबा को श्रद्धांजलि