90 दिवस विशेष विधिक सेवा जागरूकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन
Chaibasa (चाईबासा): झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार 90 दिवसीय विधिक सेवा जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान मे एल ए डी सी के प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद, उप प्रमुख सुरेंद्र प्रसाद दास एवं सहायक एलए डी सी रत्नेश कुमार ने स्थानीय मंडल कारा में बंदियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल लिया. उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी है.
इसे भी पढ़ें : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने किया मंडल कारा परिसर में पौधारोपण
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि ऐसे बंदियों का पता लगाने का प्रयास किया, जिनके पास अधिवक्ता नहीं है. ज्ञात हो कि प्राधिकार के द्वारा ऐसे बंदी जिनके पास अधिवक्ता ना हो या परिवार के लोग भी उनसे मिलने ना आते हैं. वैसे बंदियों को विधिक सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती है.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आयोजित की जिला स्तरीय मल्टी स्टेक होल्डर्स कंसल्टेशन कार्यक्रम