Chaibasa :- कांग्रेस कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिला कांग्रेस प्रभारी बंधु तिर्की की अध्यक्षता एवं सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उपस्थिति में कांग्रेस प्रखंड कमेटी, नगर कमेटी, मंडल अध्यक्षों सहित जिला कॉन्ग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी गण की अलग-अलग बैठक चाईबासा परिसदन में की गई.
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने बैठक में संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता छोटी बड़ी जन समस्याओं को लेकर निरंतर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य करें. जिला कमेटी गठन के साथ ही प्रखंड कमेटी एवं मंडल अध्यक्षों को पंचायत कमेटी 7 दिनों के अंदर गठन करने की निर्देश दिया. साथ ही बंधु तिर्की ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार का मंहगाई बेरोजगारी जैसी जन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. गरीब और गरीब हो रहे हैं भाजपा के एक करीबी मित्र केवल अमीर हो रहे हैं. केंद्र के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राहुल गांधी पिछले 5 महीनों से भारत जोड़ो कार्यक्रम कर रहे हैं. मोदी राज में लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है. लोगों को अपने हक में बोलने का भी अधिकार छीना जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने बिजली बिल की समस्या, राशन वितरण की समस्या, स्वास्थ्य शिक्षा एवं पेंशन से संबंधित समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं को कहा कि संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित कर ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाना चाहिए. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के तहत आम लोगों के जन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए.
इस अवसर पर देवेंद्र नाथ चंपिया ने भी पेशा कानून, नियोजन नीति, एवं खति यानी नीति का जिला स्तर पर रिपोर्ट तैयार कर 1 सप्ताह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपने की बात कही. धन्यवाद ज्ञापन नीतिमा बोदरा बारी ने किया.