गुवा संवाददाता। झारखंड यूथ इंटक के पदाधिकारियों ने हाल ही में गुवा दौरे के दौरान नुईया क्षेत्र स्थित लौवा बस्ती का भ्रमण कर वहां चल रहे विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से संवाद कर बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
रेलवे परियोजना में तेजी लाने के लिए गुवा में अतिक्रमण हटाने को सेल ने जारी किया निष्कासन नोटिस
उल्लेखनीय है कि लगभग एक माह पूर्व लौवा बस्ती के ग्रामीणों ने झारखंड यूथ इंटक के प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां को अवगत कराया था कि बस्ती में लगभग 25 परिवार निवासरत हैं, लेकिन आज तक वहां बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए सुरेश सावैयां ने संबंधित विभाग से संपर्क स्थापित कर शीघ्र विद्युतीकरण सुनिश्चित कराने हेतु लिखित आवेदन सौंपा था।
इसके परिणामस्वरूप बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस्ती में विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे गाड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सुरेश सावैयां ने कहा कि बहुत जल्द लौवा बस्ती अंधकार से मुक्त होगी। बच्चों को अब डिबरी की रोशनी में पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी, खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा और इससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार आएगा।
मौके पर उपस्थित झारखंड यूथ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सत्यम सिंह ने भी ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और भावनाओं को जाना। ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब तक चुनाव के समय केवल आश्वासन ही मिलते थे, लेकिन सुरेश सावैयां के प्रयासों से पहली बार उनके गांव में वास्तव में बिजली पहुंचने की दिशा में ठोस कार्य हुआ है।
इस अवसर पर संजय दिग्गी, सोंगा बोदरा, दीपक चाम्पिया, अरुण दिग्गी, डुका बोदरा, कानू चाम्पिया, सुशील चाम्पिया, एतवा चाम्पिया, माका चाम्पिया, अशोक दिग्गी, कार्तिक बोदरा, माटा चाम्पिया, कानू दिग्गी, समीर बोदरा, कडेया चाम्पिया सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
http://सेल गुवा अयस्क खान के कर्मी अनूप कुमार नाग ने जीते तीन स्वर्ण पदक



