Jamshedpur (जमशेदपुर) : जमशेदपुर शहर के सबसे अतिसंवेदनशील माने जाने वाले मानगो थाना परिसर में बीती रात कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं। दो निजी नर्सिंग होम के संचालकों के बीच चल रही पुरानी रंजिश ने ऐसा उग्र रूप लिया कि दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन युवक थाने के भीतर ही आपस में भिड़ गए। इस हिंसक झड़प के दौरान उपद्रवियों ने न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों के साथ भी जमकर हाथापाई की। घटना से पूरा पुलिस महकमा सकते में है और इसे पुलिसिंग पर एक गंभीर धब्बा माना जा रहा है।
जमशेदपुर : चोरी का प्रयास विफल, युवक रंगे हाथों पकड़ा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ में दया नर्सिंग होम और सिम्स नर्सिंग होम के संचालकों के बीच चल रहा पुराना विवाद है। दोनों पक्षों के बीच किसी मामले को लेकर पहले से ही तनाव था। बीती रात जब ये दोनों पक्ष किसी शिकायत या बातचीत के सिलसिले में मानगो थाना पहुंचे, तो वहां उनकी कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ के युवक थाने के अंदर ही एक-दूसरे पर हमलावर हो गए।

थाने के भीतर हुए इस अप्रत्याशित उपद्रव के दौरान, गुस्साए युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की। उन्होंने पुलिस के अति महत्वपूर्ण वायरलेस सेट को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसके चलते थाने का संपर्क कुछ देर के लिए बाधित हो गया। इसके अलावा, उपद्रवियों ने सरकारी फाइलें फाड़ दीं और परिसर में रखीं कुर्सियां तोड़ डालीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जब थाने के पुलिसकर्मी आगे आए, तो युवकों ने उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी।
इस बवाल के कारण थाने में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना मिलते ही तत्काल अतिरिक्त बल भेजा गया, जिसके बाद उपद्रवी युवकों को किसी तरह काबू में किया जा सका। पुलिस ने इस संबंध में दोनों पक्षों के दर्जन भर से अधिक युवकों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, तोड़फोड़ करने और पुलिस पर हमला करने समेत कई गंभीर धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है।
थाना परिसर में हुई इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने इसे एक गंभीर अनुशासनहीनता माना है और कहा है कि इस मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
http://जमशेदपुर में कुख्यात अपराधी सौरभ चौधरी उर्फ पूरन गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
एसपी (सिटी) का सख्त रुख: “दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, थाने की सुरक्षा की होगी समीक्षा”
इस गंभीर घटना के बाद, जमशेदपुर पुलिस प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया। शहर के पुलिस अधीक्षक (सिटी) ने मानगो थाने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और इस पूरे मामले पर कड़ा रुख अपनाया है।
एसपी (सिटी) ने मीडिया को बताया कि यह घटना अत्यंत निंदनीय है और यह दर्शाता है कि उपद्रवी तत्वों में कानून का कोई भय नहीं रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाने के भीतर हिंसा और तोड़फोड़ एक गंभीर आपराधिक कृत्य है, और पुलिस कस्टडी में लिए गए सभी उपद्रवी युवकों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

