Saraikela: सरायकेला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सशक्तिकरण सह विधिक जागरूकता शिविर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन सरायकेला स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया। इसके अलावा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयो में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है.
टाउन हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ,कुटुंब न्यायालय के प्रधान जज ,विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव क्रांति कुमार, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, महासचिव देवाशीष ज्योतिषी ,एसडीओ राम कृष्ण कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. शिविर में लोगों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जोड़कर लाभ पहुंचाने, पलायन रोकने ,सामाजिक समरसता स्थापित करने जैसे विषयों पर चर्चा की गई.इसके अलावा कार्यक्रम में बाल शोषण रोकथाम ,पीड़ित एवं शोषित वर्ग के उत्थान को लेकर भी मंत्रणा की गई. कार्यक्रम में मौजूद डिस्ट्रिक्ट जज विजय कुमार ने बाल शोषण उत्पीड़न रोकने महिलाओं शोषण रोकथाम, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने जैसे विषय पर मौजूद लोगों को जागरूक किया गया.कार्यक्रम का संचालन सरायकेला बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा किया गया।