Saraikela :- ज़िले के आदित्यपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर के तत्वाधान में सिविल इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा “विधान नाइट्स” का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों द्वारा नृत्य, संगीत तथा नाट्य कलाओं की मनोहारी प्रस्तुति दी गई, जिसका आनंद दर्शकों खूब उठाया.
सिविल इंजीनियरिंग के टेक वार्षिकोत्सव विधान, जो कि टाटा स्टील( जुस्को) द्वारा प्रायोजित था, का आगाज 14 अक्टूबर को हुआ था. जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता, पेपर प्रस्तुति, पुल निर्माण प्रतियोगिता, ट्रेजर हंट आदि जैसे कई कार्यक्रम का आयोजन किया किया. जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके. इन सभी प्रतिस्पर्धाओं के विजेता को विधान नाइट्स में सम्मानित भी किया गया.
छात्र अर्चित और स्नेह द्वारा मंच संचालन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. एक्सएलआरआई से आए छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया. ओस म्यूजिक बैंड ने अपना गीत सुनाकर समां बांध दिया. ऋषिकेश तथा शुभम के काव्य पाठ एवं करण के गिटार वाद्य प्रस्तुति को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया. मुस्कान और प्रियंका ने ‘दिल लुटेया’ तो प्राची प्रिया ने ‘टिप टिप वर्षा पानी’ पर नृत्य प्रस्तुत किया. अंत में नीतीश और श्रेया की नृत्य प्रस्तुति ने दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया और शुभम गर्ग, ऋतिक और अनिकेत के मंच संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.
कार्यक्रम में संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर संजय कुमार, अधिष्ठा छात्र कल्याण प्रोफेसर प्रह्लाद प्रसाद, सिविल इंजीनियरिंग समाज के इंचार्ज प्रोफेसर अवधेश चौधरी समेत विभाग के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे. वही मौजूद दर्शकों के लिए आयोजकों ने फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की थी.