Chaibasa:- चाईबासा शहर में पहले से ही जल निकासी के रास्ते बंद हैं, कुछ जगह कार्य भी चल रहे हैं. शहर के तालाब लबालब भरे हुए हैं. इसी दौरान बुधवार को हल्की वर्षा से ही मजदूरों के घरों में गंदा पानी प्रवेश कर गया और ना केवल वार्ड नम्बर 3 की सड़कें डूबी, बल्कि नगर परिषद का सिस्टम भी डूबता नजर आया. बल्कि यह कहना कतई गलत नहीं होगा की चाईबासा में हल्की सी बारिश हुई और खुद बयां कर रहा नगर परिषद और संवेदक के खेल राज.
2 करोड़ की लागत से जोड़ा तालाब के पास नगर परिषद के द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा था. जिस पर नाले के ऊपर छत की ढलाई की गई है, उसका विरोध यहां से स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया था. परंतु इसे नगर परिषद ने स्थानीय लोगों की बातों को अनसुना करते हुए, नाले के ऊपर ढलाई कर दिया गया. जिसका परिणाम है कि चाईबासा स्थित वार्ड नंबर 3 गंदे पानी में पूरी तरह से डूब चुका है. गंदी नाली के पानी सभी लोगों के घरों में घुस चुके हैं, गंदे नाले के पानी लोगों से रसोई घर, पूजा घर आदि भी पूरी तरह से डूब चुके हैं इन्हें देखने वाला कोई नहीं है.