Chaibasa :- लायंस क्लब चाईबासा एवं श्री गुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में गुरुद्वारा स्थित लायंस क्लब के ऑफिस मे चाईबासा शहर के जाने माने डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता और उनकी कार्डियो डायबिटिक क्लिनिक के सौजन्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 148 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता के द्वारा निशुल्क सलाह भी दी गई.
इस शिविर मे ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, एच बी ए 1 सी, बायो थीसियों मेट्रि, यूरिक एसिड, पीएफटी एवं साँस से संबंधित समस्याएं और लिवर के लिए फायब्रो स्कैन की निशुल्क जाँच सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी. इस शिविर मे कुल 148 लोगों की जांच में 24 लोग डायबिटिक पाए गए उनके एचबीए 1 सी की जांच में उनमे से 13 व्यक्ति गंभीर रूप से डायबिटिक से ग्रसित पाए गए. कुल 13 व्यक्ति अत्यधिक यूरिक एसिड से ग्रसित पाए गए. साथ ही 31 व्यक्ति साँसों की बीमारी से ग्रसित पाए गए. कुल 47 व्यक्तियों की लिवर की फायब्रो स्कैनिंग की गई. जिसमें फैटी लिवर से 28 व्यक्ति ग्रेड 1 एवं ग्रेड 2 तथा 2 व्यक्ति ग्रेड 3 के फैटी लिवर के पाए गए. कुल 54 व्यक्तियों की बायो थीसियों मेट्रि जाँच की गई जिसमें 24 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए. सभी व्यक्तियों को डॉक्टर सौम्य सेनगुप्ता के द्वारा निशुल्क सलाह एवं आवश्यक दवाइयों की लिखित सलाह भी प्रदान दी गई. शिविर मे लायंस क्लब चाईबासा के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, वरिष्ठ लायंस नीरज सन्द्वार, लायंस रविकांत भूत, लायंस मुकेश मोदी एवं कार्डियो डायबिटिक क्लिनिक के रतन विश्वकर्मा तथा विभिन्न मेडिकल जांच हेतु विभिन्न दवा कंपनियों के प्रशिक्षित तकनीशियन भी उपस्थित थे.