Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस टाइप कॉलोनी से सटे MA-43 मकान कब्जा विवाद में मकान में रह रहे परिवार ने मकान मालिकन पर झगड़ा होने पर के बाद मिर्ची पाउडर का घोल फेंक दिया जिससे मकान मालकिन प्रतिभा शालिनी खालको घायल हो गई.
विवाद का वीडियो
घटना शनिवार दोपहर की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार MA -43 मकान जो उषा रानी लकड़ा का है उन्होंने जीवित रहते हुए दिसंबर 2019 में अनुज कुमार नामक व्यक्ति को बतौर केयरटेकर नीचे तल्ले पर घर रहने दिया था. इस बीच उषा रानी लकड़ा की मृत्यु होने के बाद अनुज कुमार जो अपने परिवार के संग फिलहाल मकान में रह रहा है. उन्होंने घर पर कब्जा जमा लिया. ऊपर तल्ले में रहने वाले किराएदार को भी अनुज कुमार द्वारा लगातार परेशान किया जाता है. जिसमें पानी कनेक्शन काटना, रास्ते पर गंदगी फैलाना आदि बखेड़ा अक्सर खड़ा किया जाता है. इस बीच शनिवार को भी इनके द्वारा रास्ते पर मैला फेंक दिया गया. जिसका विरोध करने पहुंची उषा रानी लकड़ा की पोती प्रतिभा शालिनी खलको के साथ अनुज कुमार की पत्नी और बेटी ने दुर्व्यवहार किया और आक्रोशित होकर मिर्ची पाउडर का घोल प्रतिभा शालिनी खलको के ऊपर फेंक दिया जिससे वह घायल हो गई. इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने आदित्यपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है. जहां थाना प्रभारी द्वारा उन्हें एमजीएम में इलाज कराकर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया है. गौरतलब है कि प्रतिभा खलको को और मकान में कब्जा कर रह रहे अनुज कुमार के बीच चल रहा विवाद आवास बोर्ड और व्यवहार न्यायालय में भी मामला लंबित है.