Chaibasa (चाईबासा) : सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : डीएवी में मनाई गई महर्षि दयानंद जयंती
इस अवसर पर प्राचार्या रेखा कुमारी ने कहा कि स्वामी दयानंद 19वीं शताब्दी के महान समाज सुधारकों में से एक थे. उनके विचार सुधारवादी और प्रगतिशील थे. शिक्षक जयंत कुमार पंडा ने कहा कि बच्चे स्वामी जी के विचारों एवं आदर्शों पर चलने की प्रेरणा लें.
![](https://thenews24live.com/wp-content/uploads/2025/02/img-20250212-wa00022388603672805120681-1024x576.jpg)
शिक्षिका रजनी शर्मा ने कहा कि स्वामी जी ने वेदों का प्रचार – प्रसार किया एवं समाज में शिक्षा की एक नई अलख जगाई. छात्र मेहुल प्रधान ने स्वामी जी के व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. शिक्षक ओमीर चंद्र दास के मार्गदर्शन में स्वामी जी पर आधारित ‘बढ़ता गया अभय महर्षि दयानंद की जय’ शीर्षक गीत प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर हवन यज्ञ संपन्न कराया गया. मंच संचालन छात्रा अनन्या गोस्वामी ने किया.
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : डीएवी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हुआ संपन्न