Chaibasa : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा के निर्देश पर “भाजपा सांसद जगाओ अभियान” कार्यक्रम जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित भाजपा कार्यालय के सामने जोरदार सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया.
इस अवसर पर महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई के कारण महिलाओं को अपनी गृहस्थी चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, परिवारिक ढांचा टूट रहा है, महंगाई के कारण औरतों को घर के कामकाज के अलावा घर खर्च चलाने के लिए बाहर निकल कर काम करना पड़ रहा है. जिससे परिवारिक दायित्व पीछे छूट रहा है और बच्चों का परवरिश भी सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. महंगाई के कारण बुजुर्गों का सबसे बुरा हाल है. उनकी जमा पूंजी पर भी ब्याज लगातार कम मिल रहा है और दूसरी ओर बैंक भी लगातार अडानी के कंपनी को लोन देने के कारण डूब जा रहा है. फलस्वरूप छोटे वाले व्यक्ति को अपनी जमा पूंजी भी खूनी पड़ रही है. अतः अब समय आ गया है कि भाजपा के सांसदों को जगाया जाएगा. ताकि आगामी संसद सत्र जो कि 13 मार्च 2023 से शुरू हो रहा है उसमें जनता के हित में महंगाई पर चर्चा करें. महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा आज भाजपा कार्यालय के सामने बढ़ती महंगाई को लेकर जोरदार नारेबाजी की गई.
बता दें कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नेटा डिसूजा के निर्देश पर “भाजपा सांसद जगाओ अभियान” कार्यक्रम जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष नितिमा बारी बोदरा के नेतृत्व में पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित भाजपा कार्यालय के सामने जोरदार सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया.
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाली दास महासचिव, मुन्नी बारी प्रखंड अध्यक्ष, सरिता कुमारी प्रखंड अध्यक्ष , सबित्री सिरका, शांति सोय, सपना, नामसी जोंकों, सुगंधी देवगम, शकीला बानो, रजिया खातून, किरण मिंज, गोलमीता सावैयां, शकुंतला सावैयां, निराशा गोप, मनीषा सावैयां, सरिता सवैयां, ललिता सावैयां, सुनीता सावैयां, अंजलि गागराई, पालो सुंडी, मेचो सुंडी, चरीबा सुंडी, सोमवारी सुंडी, चीलगी पूर्ति, रायमुनि सिंह कुंटिया, शुदकन कुई आदि उपस्थित थे.