बिलासपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर के चलते 11 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि लगभग 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा गेवरा-कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही MEMU पैसेंजर ट्रेन और खड़ी मालगाड़ी के बीच हुआ। घटना बिलासपुर स्टेशन से कुछ किलोमीटर पहले गतोरा और बेलगहना के बीच हुई।
राउरकेला-हटिया रेलखंड पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 10 बोगियां पटरी से उतरीं, रेल यातायात बाधित
कैसे हुआ हादसा?
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पैसेंजर ट्रेन ने रेड सिग्नल को पार कर लिया था, जिसके चलते यह टक्कर हुई। बताया जा रहा है कि टक्कर के समय ट्रेन लगभग 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। एक कोच तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया, जिसके कारण कई यात्री अंदर ही फंस गए।
तत्काल राहत और बचाव
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (NDRF) की भी सहायता ली गई। घायलों को बिलासपुर के अपोलो हॉस्पिटल और CIMS हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। राहत कार्य जारी है।
मुआवजा और जांच आदेश
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 5 लाख रुपये और सामान्य घायलों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। इस हादसे की जांच के लिए रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) को निर्देश दिए गए हैं।
परिचालन पर असर
इस हादसे की वजह से हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है। कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट कर दी गई हैं।
सुर्खियाँ
Red Signal के उल्लंघन से हुआ हादसा
मौके पर NDRF और बचाव दल तैनात
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
http://गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास मुंबई – हावड़ा अप लाइन ट्रेन से कटकर एक की मौत

