Manoharpur :- मनोहरपुर प्रखंड के डिम्बुली पंचायत में मनरेगा योजनाओं की जांच करने के दौरान चाईबासा लोकपाल अरुणाभा कर व मनोहरपुर बीडीओ डिम्बुली गांव के जारिका टोला के पास नाला पर वर्षों पुराना लकड़ी के बने पुल से अनियंत्रित होकर लगभग 10 फुट नीचे गड्ढे में गिर गए। घटना में लोकपाल व बीडीओ दोनों आंशिक रूप से घायल हो गए। बाद घटना स्थल पर मौजूद प्रखंड कर्मियों द्वारा दोनों को घटना स्थल ने निकाल कर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद दोनो को छुट्टी दे दी गई है। लोकपाल अरुणाभा कर व बीडीओ हरि उरांव दोनों को पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में मामूली चोट लगी है।
घटना को लेकरके बीडीओ हरी उरांव ने जानकरी देते हुए बताया कि योजनाओं की जांच हेतु शनिवार को लोकपाल अरुनाभा कर के साथ डिमबुली पंचायत गए थे। इस दौरान जारिका टोला के पास नाला में बने वर्षो पुराने लकड़ी पुलिया पार करने के दौरान नीचे गिर गए। गिरने से दोनों को काफी मस्कत के बाद प्रखंड कर्मियों के द्वारा निकाला गया। बीडीओ ने बताया कि जल्द ही ग्राम सभा कर जारिका टोला में पुलिया निर्माण हेतु कार्रवाई की जाएगी।
जाँच में नहीं मिली कोई त्रुटि:- लोकपाल
मनरेगा योजनाओ की शिकायत मिलने से शनिवार को लोकपाल द्वारा मनोहरपुर के डिमबुली पंचायत में मनरेगा योजनों की जाँच किया गया। जाँच में योजनाओ को सही पाया गया। लोकपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि योजनाओ का निरीक्षण के दौरान लाभुकों से बात किया गया। जिसमे लाभुकों ने बताया कि वे योजनाओ से संतुष्ट है। साथ ही लाभुकों ने भी कहा कि किसी प्रकार के उनके द्वारा शिकायत नही किये जाने की बात कही। साथ ही लोकपाल अरूनाभा कर ने योजनाओ को देखते हुए कहा कि लंबे समय से योजनाए लंबित होने के कारण उन्होंने कनीय अभियंता मंगल सिंह सवैया और रोजगार सेवक अवधेश यादव को निदेश देते हुए काम मे पारदर्शीता के साथ योजनाओं को जल्द पुर्ण करने को कहा गया।