Saraikela : सरायकेला-खरसावां जिला केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि इस बार पूजा कमेटी को ही सशक्त बनाया जा रहा है. कचरे की सफाई की जिम्मेवारी भी कमेटी ही लेगी और अपने बूते सफाई करवाएगी. ये बातें उन्होंने आदित्यपुर एम टाइप स्थित अपने आवास के समक्ष केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी की हुई बैठक में कही.
बैठक में उपस्थित दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्य
मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के माध्यम से समाज को जोड़ने की अच्छी परंपरा चली आ रही है. उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अगर कोई शराब पीकर आता है तो उसके खिलाफ पूजा कमेटी के लोग कार्रवाई करेंगे. पानी पर कहा कि आनेवाले दिनों में आदित्यपुर से बहने वाली नदी का अस्तित्व बचेगा या नहीं बताना मुश्किल है. ऐसे में सभी लोगों को पानी बचाने की पहल करनी होगी. बारिश का पानी स्टोर करने की जरूरत है. पूजा को सफल बनाने के लिए गांव के लोग खुद 20-20 युवाओं की टीम बनाएं और लाठी देकर उन्हें लोगों की सेवा में लगा दें. ऐसा करने से मनचलों की भी नहीं चलेगी. ट्रॉफिक व्यवस्था पर भी कमेटी के लोग पहल करें. केंद्रीय दुर्गापूजा कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने कहा कि पूजा कमेटी के लोगों को यह देखना होगा कि क्षेत्र में कौन सक्षम है. उस हिसाब से उन्हें जिम्मेवारी देनी होगी. सड़क, लाइट, पानी, सुरक्षा और बिजली को लेकर विभाग पर भी दबाव बनाना होगा. जो विभाग नहीं करेगा उसका समाधान खुद करना होगा.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मां भवानी यूथ क्लब के अंबुज कुमार, जगदीश नारायण चौबे, नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी, आदित्यपुर-2 के सतीश मिश्रा, फूलकांत झा, गम्हरिया दुर्गा पूजा कमेटी, श्रीराम ठाकुर, सालडीह के प्रफुल चंद्र गोराई, अजय सिंह, उत्तम पात्रो, सतवहनी दुर्गा पूजा कमेटी, विकास सिन्हा, मनीष सिन्हा, लक्ष्मण राय, राजकुमारी देवी, भगवान सिंह, गम्हरिया, अमित प्रमाणिक, शंभू दयाल मोदी, राजीव रंजन सिंह, मनीष कुमार सिंह, उत्तम होरे, यूके सिंह, ब्रिज पंडित सिन्हा, मंगल सिंह, महेश्वर कुमार के अलावा विभिन्न पूजा कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे.