Chaibasa : चाईबासा के सदर प्रखंड में पड़ने वाले मतकमहातु और कमरहातु के ग्रामीणों ने रविवार को पर्व-त्योहारों के संबंध में एक क्रांतिकारी फैसला लिया. मतकमहातु में दोनों गांवों के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक की. इस बैठक में सभी की सहमति से यह निर्णय लिया कि वे इस वर्ष से हो समाज के सारे पर्व-त्योहार साथ मिलकर मनाएंगे.
इस वर्ष का माघे पर्व 3 मार्च को संयुक्त रूप से मनाने का निर्णय हुआ. यह भी फैसला हुआ कि सारे त्योहारों में नियम, परंपरा तथा विधियों का विशेष खयाल रखा जाएगा. ग्रामीणों ने कहा कि पर्व-त्योहार हमारी प्राचीन तथा गौरवशाली संस्कृति के अभिन्न अंग हैं. लिहाजा हमें इसको अक्षुण्ण बनाए रखने की जरूरत है. ज्ञात हो कि इन दोनों गांवों के ग्रामीण लंबे समय से माघे पर्व संयुक्त रूप से मनाते रहे हैं. जबकि बाकी पर्व-त्योहार यथा बा पर्व, हेरो पर्व सहित अन्य पर्व दोनों गांव अलग-अलग मनाते रहे हैं, पर अब नए फैसले के बाद एक साथ होगा. बैठक की अध्यक्षता मतकमहातु के ग्राम मुंडा धनुर्जय देवगम एवं कमरहातु के मुंडा बिरसा देवगम ने की.
बैठक में मुख्य दिऊरी चंद्रमोहन देवगम, सहायक दिऊरी गोपाल देवगम, मंगल सिंह देवगम, नारायण देवगम, धर्मदास देवगम, चंपाए देवगम, डोमनो देवगम, कृष्ण देवगम, चंपाए देवगम, रांधो देवगम, सिंगराय देवगम, महेंद्र देवगम, राजेश देवगम, मोहन दास, डोबरो देवगम, नंदलाल देवगम, मंत्री देवगम, मोरा तांती समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.