Saraikela:सरायकेला रथ मेला को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में विधि व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।

बैठक में जिला परिषद के अध्यक्ष सोनाराम बोदरा,एसडीओ निवेदिता ,एसडीपीओ समीर कुमार सवैया, विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य, श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव, चित्रा पटनायक,लिपु महांती,थाना प्रभारी सतीश कुमार एवं आयोजक गण उपस्थित थे। इस बैठक में सरायकेला, खरसावां, कुचाई, सीनी एवं आदित्यपुर में रथ यात्रा की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी में रथ यात्रा को लेकर सड़क, नाली एवं विद्युत व्यवस्था को 23 जून तक तैयारी कर लेने को कहा है।
google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0