Chaibasa (चाईबासा) : “कोल्हान हो फिल्म और म्यूजिक ऐसोसिएशन” के बैनर तले चाईबासा दुंबीसाई स्थित अर्जुना हॉल में कलाकारों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. आज के कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में जगन्नाथपुर विधानसभा विधायक सोनाराम सिंकु ने उपस्थित हुए.
इस दौरान विधायक ने उपस्थित तमाम कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि फिल्म के माध्यम से अपने समाज की अच्छी चीजों को प्रस्तुत किया जाना चाहिए और अपने ओर से सामाजिक विकास में बनने वाली फिल्मों को हर संभव प्रयास करेंगे. ताकि फिल्मों के माध्यम से कोल्हान आदि संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान मिल सकें. यह फिल्म का निर्देशन चौधरी मुंडा कर रहे है.
फिल्म निर्देशक ने जानकारी देते हुए कहा कि ये सामाजिक जागरूकता के लिए बड़े स्तर की फिल्म बनने जा रही है. जिसमें कोल्हान के सैकड़ो कलाकार अभिनय करेंगे. आज कार्यशाला में कलाकारों को कहानी की स्क्रिप्ट और स्क्रीन डायलॉग बताई गई और उनके चयनित कलाकारों का स्क्रीन टेस्ट, वॉइस टेस्ट किया गया। फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री दीपिका देवगम और अभिनेता के रूप में श्याम कुदादा अभिनय करेंगे.
साथ में कोल्हान में शुरुआती फिल्मी दौर के कलाकार श्याम बोबोंगा जी, प्रकाश पुरती, साधु हो’, बुरू हो सिंकु, सत्यजीत सुंडी, गुरा सिंकु, तुराम सुंडी, प्रधान तामसोय, रॉबिन अल्डा,संजय सरील देवगम, विकास उगुरसांडी एवं अन्य कलाकार अभिनय करेंगे.
http://आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से बढ़ा तनाव, महिला ने फिल्मी अंदाज में खाया सल्फास हुई मौत….