Gua (गुआ) : गुआ के आदिवासी समाज ने आदिवासी क्लब में 09 अगस्त अन्तर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को लेकर बैठक बुलाई गई. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के दौरान होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : सेल-बीएसएल की गुआ अयस्क खदान ने माइंस सेफ्टी अवार्ड्स 2024 में प्रथम पुरस्कार जीता
बैठक गुआ पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी एवं पूर्वी मुखिया चांदमुनी लागुरी अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में गुआ आदिवासी क्लब की नई समिति का भी गठन किया गया. इसके साथ ही 9 अगस्त आदिवासी दिवस को लेकर सभी विभिन्न जगहों से आदिवासी परंपरा रीति रिवाज, नागडा मंडल तीर धनुष के साथ जुलूस निकाला जाएगा.
समिति का हुआ गठन
बैठक में सर्वसम्मति से समिति के संरक्षक गुआ मुण्डा मंगल पुरती, नुईया मुण्डा डुरसु चाम्पिया, ठाकुरा मुण्डा दामु चाम्पिया, लिपुंगा मुण्डा चरण चाम्पिया, सारंडा पीढ़ के मानकी सुरेश चाम्पिया, गुआ पूर्वी मुखिया चांदमुनी लागुरी, गुवा पश्चिमी मुखिया पदमनी लागुरी, पूर्वी गुवा पंचायत सदस्य भादो टोप्पो, पंचम जोर्ज सोय, अध्यक्ष सुशील पुरती, उपाध्यक्ष सुषमा बोइपाई, सचिव श्रिफ हासदा, सहसचिव लंका पुरती, कोषाध्यक्ष द्रोपदी हेस्सा, सह कोषाध्यक्ष मादो चाम्पिया, कार्यकारणी सदस्य में सभी गांव व टोला से चयनित किए गए.
ये रहे उपस्थित
इस बैठक की चर्चा एवं समिति चयन प्रक्रिया में यशोदा बोयपाई, मारग्रेट सिरका, चांदु सवाईयां, विनय पुरती,गुरा पुरती, धारा सिंह चाम्पिया,बामिया पुरती, वीर सिंह पुरती, प्रदीप सुरीन, मनोज बाखला, शान्ति चातर, मारसा चातर, बुधराम कन्डायबुरू, जानो चातर, मुन्ना पुरती, कार्तिक किसन,सुरू चातर, अंजलि पुरती, जोगेन गगराई, मंगल दास पुरती, सोनाराम पुरती, शम्भु पुरती, सौरभ पुरती व अन्य महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे.