Chaibasa (चाईबासा) : मुंधड़ा अस्पताल एवं रोटरी क्लब चाईबासा के संयुक्त प्रयास से रुंगटा के चिलयामा स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लिए एक मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर का लाभ 150 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने उठाया.

रोटरी क्लब चाईबासा ने 150 जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों के बीच गर्म कपड़ों का किया वितरण
स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परामर्श प्रदान किया गया.
• स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ: डॉ. मानोसी संतरा
• बाल रोग विशेषज्ञ: डॉ. राखी सिंह
• जनरल सर्जरी विशेषज्ञ: डॉ. प्रतीक भट्टड़
• हड्डी रोग विशेषज्ञ: डॉ. अजीत टुडू
इस अवसर पर मुंधड़ा अस्पताल और रोटरी क्लब चाईबासा के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे. जिनमें श्री मुकुंद रूंगटा, डॉ. विजय कुमार मुंधड़ा, वरुण मुंधड़ा, रोटरी क्लब अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा, रितेश मुंधड़ा, विक्रम खिरवाल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : http://रोटरी क्लब के नए सत्र में अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने किए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित