गम्हरिया: गम्हरिया के टायो गेट स्थित जाहेरथान में खेरवाल सांवता जाहेरगाड़ समिति की ओर से प्रखंड स्तरीय बाहा पर्व का भव्य आयोजन किया गया।
VIDEO
इस दौरान जाहेरथान में साल वृक्ष के नीचे पारंपरिक रीति रिवाज से प्रकृति की पूजा की गई।तत्पश्चात नायके बाबा द्वारा वितरित साल के फूल को प्रखंड व आस-पास के करीब 160 गांव से जुटे लोगों ने अपने कानों में लगाकर ईस्ट देवता से सुख, समृद्धि व खुशहाली की कामना की। इस कार्यक्रम में मंत्री चम्पई सोरेन भी शामिल होकर पूजा अर्चना किया। इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने प्रकृति पर्व बाहा महत्व के बारे में बताया। उन्होने कहा कि प्राचीण काल में हमारे पूर्वज सरनावीर के रूप में देश की जंगलो की रक्षा करते थे। माघ महीना में जो घर टूट जाता था, जंगलों की लकड़ी से बगैर प्रकृति को क्षति पहुंचाए घर का जिर्णोधार किया जाता था।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर भोमरा माझी, उदय मार्डी, कोन्दा बेसरा, हेमंत मार्डी, बिराम माझी, पवन हांसदा, गोम्हा हांसदा, राजू माझी सोनाराम मार्डी, रामदास टुडु, मोहन बास्के, अविनाश सोरेन, नायके प्रवीण सोरेन, माझी बाबा मंगल टुडू समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे।