Adityapur: आदित्यपुर अन्नपूर्णा मंदिर हॉल में रविवार दोपहर झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कमेटी की एक गोपनीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. बैठक में जिला कमेटी के पदाधिकारी समेत कोर कमेटी के भी पदाधिकारी मौजूद थे. घंटो चले इस गोपनीय बैठक में मीडिया के प्रवेश की अनुमति नहीं थी.
बताया जाता है कि शनिवार को सरायकेला में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के ठीक बाद आयोजित होने वाले इस गोपनीय बैठक की जानकारी कोर कमेटी के पदाधिकारियों को दी गई. बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्य और जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी शामिल थे. विधानसभा में 1932 खतियान स्थानीय नीति और ओबीसी आरक्षण बिल पास होने, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरायकेला कार्यक्रम के ठीक बाद आयोजित होने वाले इस गोपनीय बैठक को लेकर कई प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं.सूत्रों की माने तो 17 नवंबर को ईडी द्वारा मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में 16 और 17 नवंबर को रांची में झामुमो कार्यकर्ता महाजुटान की तैयारियों से संबंधित मुद्दे भी बैठक में शामिल थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में मंत्री के अलावा जिला अध्यक्ष डॉ शुभेन्दु महतो, पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रियंका मंडल, जिला उपाध्यक्ष पवित्र बर्मन, आदित्यपुर नगर अध्यक्ष दीपक मंडल समेत अन्य पदाधिकारी बैठक में शामिल थे।