Adityapur: आरआइटी थाना अंतर्गत कृष्णापुर के पास रविवार की देर रात स्थानीय युवक दिलीप महतो, संजय महतो, संजीव महतो व दीपक महतो द्वारा एक युवक को रोते हुए बच्चे को लेकर जाते देखा गया. देर रात बच्चे को इस प्रकार ले जाते देख युवकों को शक हुआ. साथ ही उसे पीछा कर पकड़ लिया गया. इसके बाद पूछताछ करने पर उसके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. इसके बाद युवकों ने इसकी जानकारी समाजसेवी दुर्गा सिंह मुंडा को दी गयी. सूचना पाकर पहुंचे श्री मुंडा ने मामले से आरआइटी थाना को सूचित किया गया. सूचना के बाद कृष्णापुर पहुंची पुलिस को युवक व बच्चा सौंप दिया गया.गौरतलब हैं कि रविवार आरआईटी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय नीतीश कुमार अपने 3 वर्षीय भांजे को लेकर लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय आरआईटी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।
© 2026 thenews24live.com. Designed by Launching Press.

