– सदर के डिलियामार्चा व झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
– विधायक दीपक बिरुवा हुए शामिल, लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का किया वितरण
Chaibasa : सदर प्रखंड के डिलियामार्चा पंचायत एवं झींकपानी प्रखंड के चोया पंचायत में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी उपस्थित हुए। जिनके हाथों से विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विधायक दीपक बिरुवा के हाथों विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। वही विधायक ने कार्यक्रम में लगे विभिन्न स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने कहा कि हमारा प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाया जाए. ताकि ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक कर उन्हें सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।
झारखंड की हेमंत सरकार ने सरकारी योजनाओं तक जरूरतमंद लोगों की पहुंच आसान करने और अबुआ आवास योजना सहित विभिन्न तरह के आवेदनों का मौके पर निपटारा करने के लिए ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि हर अहर्ताधारी नागरिकों को अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाया जाना है। सरकार का लक्ष्य है कि पहले चरण में 2 लाख लोगों को अबुआ आवास दिया जाएगा। सहज एवं सरल रूप से योजनाओं की जानकारी आमजनों को मिले, इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जा रहा है। विधायक जी ने आम नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों में पहुंच कर शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन देने की अपील की।
ताकि तय समय पर उसका निष्पादन कर उन्हें सरकार की योजनाओं से आच्छादित किया जा सकें। मौके पर सदर एसडीओ शशिंद्र बड़ाइक, जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, झामुमो जिला सचिव सोनाराम देवगम, प्रमुख प्रदीप तामसोय, प्रमुख कल्पना सुंडी, सदर बीडीओ अमिताभ भगत, झींकपानी बीडीओ सीमा आइद समेत अन्य मौजूद थे।