खरसावां : खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने गुरुवार को दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक गागराई ने पहले खमारडीह गांव में कल्याण विभाग की ओर से करीब 24.88 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 1500 फीट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके पश्चात कुदासिंगी गांव में विधायक फंड से बनने वाली चबुरता निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान मुख्य रुप से बासंती गागराई, नायडू गोप, धनु मुखी, धरमु प्रधान, नटवर प्रधान, चैंपियन सोरेन, सुनील साहू, टुटू साहू, निर्मल महतो, सुशांत प्रधान आदि उपस्थित थे.
© 2025 thenews24live.com. Designed by Launching Press.

