चाईबासा :
चाईबासा विधानसभा क्षेत्र की विधायक माननीय श्री विधायक दीपक बिरुवा ने गुरुवार को झींकपानी प्रखंड के कई गांवों का दौरा कर जंगली हाथियों के उत्पात से त्रस्त किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। मौके पर विधायक जी ने नयागांव में ग्रामीणों के बीच टॉर्च वितरण किए। ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि गजराजों के कारण पूरे इलाके में खौफ का माहौल है। दूसरी जगह से भटककर हाथियों का झुंड यहां पहुंच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि 40 हाथियों का झुंड पिछले 4- 5 दिनों से क्षेत्र के विभिन्न गांवों में घूम रहा है। हाथियों का झुंड जिस भी खेत से गुजरता है, उसे पूरी तरह नष्ट कर दे रहा है। इससे किसानों के सामने बड़ी समस्या खड़ी हुई है। हाथियों के डर से गांव में लोग रात-रात भर हाथों में मशाल लिए पहरा कर रहे हैं। विधायक ने ग्रामीणों की स्थिति देखते हुए वन विभाग के पदाधिकारियों को मदद के लिए आगे आने का निर्देश दिया। वन कर्मियों को ग्रामीणों के साथ रह कर हाथियों को भगाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्रामीण व किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विधायक ने डीएफओ से फोन पर बात कर यहां की स्थिति से अवगत कराते हुए हाथियों को क्षेत्र से भगाने के लिए टीम लगाने को कहा। किसानों ने विधायक से कहा कि अगर हाथियों को भगाने में मदद नहीं मिला तो, इनके सामने आर्थिक समस्या खड़ी हो जाएगी। इस दौरान मौके पर विधायक ने नयागांव में ग्रामीणों के बीच टॉर्च का वितरण किया। विधायक ने क्षेत्र में नौजवान युवकों से आग्रह करते हुए कहा कि हाथियों को पत्थर इत्यादि से मार कर उन्हें परेशान न करें। मशाल, पटाखे व टॉर्च के मदद से उन्हें रास्ता दिखाकर जंगल कीओर जाने के लिए मदद करें। मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य सुभाष बनर्जी, प्रमुख प्रदीप तामसोय, विनोद गोप समेत अन्य मौजूद थे।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from jamshedpur, chaibasa, jharkhand, crime and business.