Jamshedpur :- बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया पंचायत भवन में आपकी सरकार आपकी योजना, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हुई. जिसमें मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती जी ने उपस्थित हुए.
इसे भी पढ़ें :-
विधायक ने इस मौके पर कहा कि लाभुकों को योजनाओं से जोड़ना है, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों को यथासंभव जल्द स्वीकृति दिया जायेगा.
विधायक ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को एक या दो दिन में ऑनलाइन प्रविष्ट किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जिले एक लाख से अधिक लोगों को पिछले चार वर्षों में पेंशन योजना से जोड़ा गया है. छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि में भी वृद्धि की गई है. विधायक ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले जिला तक लोगों को दौड़ना पड़ता था. वर्तमान समय में पंचायत स्तर में शिविर का आयोजन कर सरकार आपके घर तक आकर आवेदन ले रही है. उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.
विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने कोरोना काल में लोगों को बचाने के लिए प्रयास किया. इसके बाद ऐसी नीति बनाई गई है जिसमें लोगों को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हर पंचायत में शिविर आयोजित कर आवेदन लिया जायेगा. विधायक ने कहा कि झारखंड के इतिहास में पहली बार हो रहा है कि गरीब और बेघर लोगों को राज्य सरकार द्वारा तीन कमरों के आवास देने की अबुआ आवास योजना शुरू की गई है.
शनिवार को मानुषमुड़िया पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए. और विभिन्न योजनाओं के आवेदन जमा किया गया. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सुषमा सोरेन,प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव कुमार, अंचाधिकारी भोला शंकर महतो,बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र हांसदा,मुखिया राम मुर्मू,झामुमो प्रखंड सचिव गुरुचरण मंडी, रासबिहारी साव,खितिश मुंडा,जयदेव दास,बापी बंद,पीकू दास, तारक घटवारी,रवींद्र मुर्मू,मिथुन कर, समेत प्रखंड, अंचल, वन, स्वास्थ्य विभाग और बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.