Chaibasa:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का व्यवहार न्यायालय चाईबासा में आयोजन किया गया. लोक अदालत में एक्साइज एक्ट, इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, फॉरेस्ट एक्ट एमवी एक्ट आदि विभिन्न वादों के निष्पादन के लिए नौ पीठ का गठन किया गया था.
लोक अदालत में प्री लिटिगेशन सहित अन्य कंपाऊडेबल के कुल 46 केस का निष्पादन किया गया. साथ ही 1,23,950/- रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश ने बताया कि लोक अदालत का आयोजन वादों के त्वरित निष्पादन के लिए किया जाता है. इसका लाभ अधिक से अधिक संख्या में लोगों को लेना चाहिए.