Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के पांड्राशाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मामला सोमवार की शाम चार बजे की है. लेकिन पुलिस के संज्ञान में यह मामला मंगलवार को उस समय आया. बच्ची रोजाना की तरह बकरी चराने को लेकर गांव के बगल मैदान में गई थी, लेकिन जब बच्ची घर नही लौटी तो परिवार वाले बच्ची को खोजने निकले. परिवार वाले खोजने के क्रम में बच्ची का शव झाड़ियों के पास पड़ा देखा. उसके बाद इसकी जानकारी परिजनों ने पांड्रााशाली ओपी की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सदर अस्पताल के डॉक्टर खालिद ने शव को एमजीएम ले जाने का सुझाव दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को जमशेदपुर भेज दिया है. पुलिस ने दुष्कर्म के बाद हत्या के संदेह में उसी गांव के एक 24 वर्षीय युवक विजय सिंह बानरा को उसकी पत्नी के साथ हिरासत में लिया है. शव के पास से पुलिस ने बच्ची की चप्पल, उसका छाता और एक व्यक्ति की चप्पल एवं अंदरुनी वस्त्र बरामद किया है.
सदर अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि बेटी सोमवार की सुबह बकरी चराने के लिए गांव से कुछ दूरी पर मैदान में गई थी. वहीं पर आरोपित भी बैल व बकरी चराने पहुंचा हुआ था. परिजनों ने शक जताया है कि उसी ने पहले बच्ची के साथ दुराचार किया. इसके बाद पुलिस से पकड़े जाने के भय में बच्ची की पेड़ की लता से गला दबाकर हत्या कर दी. यह भी बताया जा रहा है कि आरोपित के पास दोपहर में उसकी पत्नी खाना लेकर पहुंची थी, उसने बच्ची को भी अपने साथ खाना खिलाया. इसके बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया। मृतक की पिता ने बताया कि उनके चार बच्चे हैं. उनके दो बेटी और दो बेटे शामिल हैं. मृतका तीसरे नंबर पर भी थी. वह कक्षा आठ की छात्रा है. सोमवार को उसे बाजार जाना था. इसलिए बेटी को बकरी चराने भेज दिया था. बेटी जब शाम चार बजे तक नहीं लौटी तो तब उसकी खोज शुरू की गई. शाम छह बजे के आस-पास आरोपित विजय सिंह बानरा ने बताया कि तुम्हारी बेटी अपने से कम उम्र के लड़कों के साथ बात कर रही थी. उसे मैने देखा है. रात भर उसे खोजा गया, लेकिन नहीं मिली. मंगलवार की सुबह पेड़ के नीचे उसका शव मिला.
पांड्राशाली ओपी पुलिस ने कहा कि प्रथम द्रष्टया यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का लग रहा है. चूंकि अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. इसलिए स्पष्ट कुछ भी नहीं कहा जा सकता. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने फोरेंसिक जांच व अन्य तकनीकी जांच की बात कहते हुए बच्ची के शव को एमजीएम रेफर किया है. मृतका के पिता बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. संदेह के आधार विजय सिंह बानरा और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मृतका के पास से बरामद लता व चप्पल को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा.