Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगाँव थाना क्षेत्र के खड़पोस गांव में फेरीवाले श्रीराम बिरुवा की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जमीन विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है।
मझगांव में 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या, बाइक जलाई, नाले के पास मिला शव
22 नवंबर 2025 को दोपहर करीब 1:30 बजे मझगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम खड़पोस, टोला-हटानीसाई स्थित झरना नदी तट पर टीवीएस मॉपेड को जली हुई अवस्था में पाए जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सह पु.अ.नि. उपेंद्र नारायण सिंह, स.अ.नि. इबनेसार अहमद खाँ और सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचे।
जली मॉपेड से शुरू हुई जांच
मौके पर मिली जली हुई टीवीएस मॉपेड (रजिस्ट्रेशन नंबर OD-09G-6096) के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह गाड़ी फेरीवाले श्रीराम बिरुवा, निवासी खड़पोस की है।
इसके बाद पुलिस टीम जब श्रीराम बिरुवा के घर पहुंची तो देखा कि घर बाहर से बंद है, अंदर टीवी चल रहा है और दरवाजे पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीण मुण्डा, स्थानीय मुखिया एवं गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में दरवाजा खोला गया। अंदर घर का सामान बिखरा पड़ा था और फर्श पर भी खून के निशान मिले, जबकि श्रीराम बिरुवा घर में मौजूद नहीं थे।
बताया गया कि श्रीराम बिरुवा घर में अकेले रहते थे, पारचून की दुकान चलाते थे और मॉपेड से फेरी का काम भी करते थे। उनका परिवार हुड़ीसाई, जोड़ा (जिला–क्योझर, उड़ीसा) में रहता है।
घर से 100 मीटर दूर झाड़ियों में मिला शव
अनहोनी की आशंका के बीच परिजनों को सूचना देकर श्रीराम बिरुवा की खोज शुरू की गई। खोजबीन के क्रम में घर से करीब 100 मीटर दूर कब्रिस्तान कैंपस स्थित मस्जिद की जमीन पर झाड़ियों के बीच उनका शव अर्द्धनग्न अवस्था में मिला। मौके पर ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चाईबासा भेजा गया।
तीन नामजद आरोपी गिरफ्तार
मृतक के पुत्र जयासिंह बिरुवा के लिखित आवेदन पर मझगाँव थाना कांड संख्या 37/25, दिनांक 23.11.2025, धारा 103(1)/238/324(4)/3(5) बीएनएस के तहत तीन नामजद आरोपियों—
- सूरज बिरुवा उर्फ टकलू (उम्र करीब 28 वर्ष), पिता– स्व. सोमरा बिरुवा, निवासी ग्राम खड़पोस, टोला–हटानीसाई
- मधु बांकिरा उर्फ डोंडा (उम्र करीब 21 वर्ष), पिता– स्व. लोकना बांकिरा, निवासी खड़पोस, टोला–पोखरीडीपा
- राहुल पिंगुवा (उम्र करीब 29 वर्ष), पिता– स्व. लादुराम पिंगुवा, निवासी खड़पोस, टोला–हटानीसाई
—के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के कारण श्रीराम बिरुवा की हत्या करना स्वीकार किया।
हथियार व कपड़े बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा लोहे का रॉड, खून लगा लोहे का खंजर (गुप्ती) तथा मृतक का खून लगा फुल पैंट, मृतक के घर के समीप पुआल टाल से बरामद किया। सभी सामानों को विधि सम्मत जप्त कर आगे की जांच की जा रही है।
जांच टीम
इस मामले के उद्भेदन में जिन अधिकारियों की प्रमुख भूमिका रही, वे हैं
- राफेल मुर्मू, अनु.पु. पदाधिकारी, जगन्नाथपुर
- वासुदेव मुण्डा, पुलिस निरीक्षक, झीकंपानी अंचल
- पु.अ.नि. उपेंद्र नारायण सिंह, थाना प्रभारी मझगाँव
- स.अ.नि. इबनेसार अहमद खाँ
- स.अ.नि. सुभाष दास
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

