Saraikela :- आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले एक राष्ट्रीय पार्टी समेत अन्य संगठनों से जुड़े एक नेता के घर पर रहकर माली का काम करने वाले अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की है. मामले की जानकारी मिलने पर आदित्यपुर पुलिस द्वारा आरोपी अधेड़ व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और मामले की पड़ताल की जा रही है.
बताया जाता है कि घनी आबादी के बीच रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय पार्टी के नेता के घर में रहकर माली का काम करने वाले अधेड़ व्यक्ति ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर गलत नियत से छेड़खानी की. बाद में नाबालिग ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आरोपी व्यक्ति को हिरासत में रखा गया है. इधर इस मामले पर पूछे जाने पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि पीड़ित नाबालिग के परिजनों द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. लेकिन मामला संज्ञान में है और पुलिस जांच कर रही है. गौरतलब है कि आरोपी अधेड़ व्यक्ति के पुत्र को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है, जो अपराधिक कांड में शामिल रहा है.