Adityapur: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला सरायकेला खरसावां इकाई के द्वारा कायस्थ महासभा का राष्ट्रीय चिंतन बैठक 11 दिसंबर को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में आयोजित होगा. जिसमें राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी,झारखंड के सांसद, विधायक समेत झारखंड के सभी 24 जिले के प्रतिनिधि शामिल होंगे.
कायस्थ समाज की एकजुटता, उनकी राजनीतिक भागीदारी, महिला व युवा प्रकोष्ठ के दायित्व पर आयोजित बैठक में पर चिंतन होगा. इस बात की जानकारी जानकारी कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश, महामंत्री गिरीश चंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व प्रदेश सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री प्रणव शंकर, प्रेस प्रवक्ता पंकज सिन्हा आदि ने प्रेसवार्ता में दी.पदाधिकारियों ने बताया कि देशभर में 15 करोड़ से अधिक कायस्थों की जनसंख्या है .जबकि झारखंड में 17 लाख कायस्थ हैं. बावजूद इसके कायस्थों को राजनीतिक भागीदारी में विशेष स्थान प्राप्त नहीं है. बुद्धिजीवी वर्ग जाने के बावजूद राजनीतिक समेत कई क्षेत्रों में कायस्थों की उपेक्षा की गई है,इसे लेकर रणनीति तैयार होगी. बैठक में महासभा का वर्तमान कार्यकारिणी दिसंबर में समाप्त होने पर जनवरी 2023 से पांच साल के लिए नए सत्र की शुरुआत होगी.अंतिम चिंतन शिविर सरायकेला-खरसावां जिले में आयोजित की जा रही है.
30 प्रबुद्ध चित्रांश होंगे सम्मानित
चिंतन बैठक में क्षेत्र के 30 प्रबुद्ध चित्रांशों को सम्मानित किया जाना है, जिसमें चिकित्सक, राजनेता, वकील, पत्रकार, उद्यमी आदि क्षेत्र से शामिल रहेंगे. चिंतन बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण श्रीवास्तव, प्रदेश महामंत्री अजय श्रीवास्तव, सांसद जयंत सिन्हा, विधायक राज सिन्हा, प्रदेश के सक्रिय सदस्य अभय कांत समेत सभी 24 जिले के अध्यक्ष व महामंत्री शिरकत करेंगे.