Manoharpur. भाकपा माओवादियों ने मनोहरपुर के जराइकेला थाना क्षेत्र के लाइलोहर गांव के समीप बैनर पोस्टर फेंका है. बैनर पोस्टर फेंककर ग्रामीणों को पीएलजीए सप्ताह मनाने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : Naxal news : नक्सलियों के लगाए गए IED बम के चपेट में आने से युवक की मौत, पेड़ काट कर बैनर पोस्टर लगाया
भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा फेंके गए बैनर पोस्टर हो भाषा में लिखा गया है. जराइकेला जाने वाली मुख्य सड़क के लाइलोहर के समीप नक्सलियों ने बैनर व दर्जनों पोस्टर फेंके हैं. पोस्टर और बैनर को दोपहर 12 बजे तक नहीं उठाया जा सका था. बाद में जानकारी मिलने पर पुलिस ने पोस्टर और बैनर को जब्त कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : http://नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, गांव-गांव में जुलूस प्रदर्शन और आम सभा कर स्मृति सभा को सफल बनाने की बात कही