Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो एवं गोइलकेरा थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाये गये 04 (चार) प्रेशर IED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (11 Spike Hole) बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने को जगह जगह लगाए थे 43 किलो के 4 आईईडी, पुलिस ने किया बरामद
